हमारी सेहत के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है. तनाव भरे माहौल के बीच गुदगुदाने वाला कोई मैसेज या चुटकुला चेहरे पर हंसी लाने के लिए काफी होता है. हम आपके लिए लाए हैं, कुछ हंसाने और लोट-पोट कर देने वाले मजेदार जोक्स.
टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ जाते हैं और तारीख में वकील के साथ
पत्नी- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति- मैं भी बाबा जी के पास जा रहा हूं.
पत्नी- मुझे मांगने के लिए?
पति- नहीं बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गई है.
पति- तुम्हें मालूम नहीं, ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है.
पत्नी- ये बात तो तुमको पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी.
एक महिला एक सांड को घी चुपड़ी रोटी खिला रही थी.
वहां खड़े सज्जन को संदेह हुआ कि कदाचित वो महिला, सांड को गाय समझ रही है…
सज्जन व्यक्ति- बहन ये सांड है गाय नहीं. आप इसे रोटियां खिला रही हैं, किंतु यह प्रतिदिन गांव में तीन चार लोगों को सींग मारकर हड्डियां तोड़ देता है…
महिला- भाई साहब मुझे पता है कि यह सांड है..मेरे पति हड्डी के डॉक्टर हैं… उनका हॉस्पिटल इस सांड के कारण ही चल रहा है…
रमेश- मम्मी आपको जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूं…?
मम्मी- केक पर कैंडल की जगह अपना फोन जला देना…!!!
टीचर- आज पहली बार तुम क्लास में बातें कर रही हो.
रोज तो सिर झुका कर मेरा लेक्चर सुनती थी…
छात्रा- वो सिर आज मेरा नेट पैक खत्म हो गया था…!!
मां आधी रात को कमरे में आकर बोली- बेटा तुझे पता है कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?
लड़का- हां मां …फिर?
मां – चुप चाप फोन बंद कर के सो जा…नहीं तो तेरे इसी फोन पर पेट्रोल डाल के आग लगा दूंगी…
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)