यमुना नदी की प्रदूषण समस्या ने दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा को भी प्रभावित किया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत और त्वचा में जलन की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यमुना के पानी में अमोनिया के उच्च स्तर की वजह से दिल्ली के बड़े इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई में बड़ी दिक्कत उत्पन्न हुई है. विशेषज्ञों और पर्यावरणविदों ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों से यमुना में प्रदूषण को रोकने की अपील की है.