जब भी बर्फ पिघलने का मौसम आता है तो पाकिस्तान इस पूरी कोशिश में होता है कि अपने आतंकियों को भारत की सीमा में दाखिल करा सके. इसलिए इतनी बड़ी संख्या में सीजफायर वोइलेशन होते हैं. लेकिन मुठभेड़ बढ़ने के पीछे कई और कारण हैं. आखिर क्यों अचानक इतने आतंकी निकल-निकलकर सामने आ रहे हैं? जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट.