पिछले दो महीने में व्हाटस्एप के द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों और इनकी वजह से हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने सबको झंकझोर कर रख दिया है. कहीं किसी को बच्चा का किडनैपर समझ कर भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला तो कहीं चोर समझकर. मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मिनिस्टरी ऑफ IT ने व्हाटस्एप को एक नोटिस जारी कर कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं के लिए व्हाॉटस्एप जवाबदेह होगा और उसे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाने होंगे. सरकार की इस चेतावनी का जवाब व्हाटस्एप ने तीन पेज का एक लेटर भेजकर भी दिया था.