आंध्र प्रदेश में हुए बड़े ट्रेन हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई है. लगातार हो रहे ट्रेन हादसों ये सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर बार-बार ट्रेन पटरी से क्यों उतर जाती हैं.
ट्रेन की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने की बात हर बजट में की जाती है और साल दर साल नई ट्रेनों की घोषणा भी की जाती है. फिर भी रेल की बुनियादी हालत में और सुधार की जरुरत है. हादसे लगातार हो रहे हैं लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.
हीराखंड एक्सप्रेस के साथ हुए हादसे की वजह अभी साफ नहीं है. माओवाद प्रभावित इस इलाके में हादसे के पीछे नक्सली हाथ होने की आशंका भी जताई जा रही है. जिस तरह पिछले दिनों कानपुर रेल हादसे के पीछे आईएसआई कनेक्शन की आशंका सामने आई है.