उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसवालों को मारकर फरार हुआ कुख्यात अपराधी विकास दुबे अबतक फरार है. यूपी पुलिस और एसटीएफ कानपुर से लेकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों और दूसरे राज्यों में विकास दुबे की तलाश कर रही है. पुलिसकर्मी अजय कश्यप भी उस टीम का हिस्सा थे जो विकास दुबे के साथ हुए मुठभेड़ में घायल हो गए थे. अजय कश्यप को गोली लगी थी. उन्होंने आज तक खास शो दंगल में उस रात की कहानी बताई. उन्होंने कहा कि रात के साढ़े बारह बजे हमारे पास खबर आई. हम दबिश के लिए बिकरू गांव में गए. हमारे थाने से 9 से 10 लोग गए. गांव में लाइट नहीं थी. एक जगह जेसीबी खड़ी थी जहां से होकर गुजरना था. सभी लोग साथ नहीं जा सकते थे इसलिए अलग-अलग जा रहे थे. पुलिस नॉर्मल दबिश के हिसाब से गई थी, जितनी तैयारी होनी चाहिए थी, उतनी नहीं थी. देखिए सिपाही ने क्या कहा?
UP Police has raised the bounty on fugitive gangster Vikas Dubey from Rs 2.5 lakh to Rs 5 lakh. This comes hours after police raided a hotel in Faridabad where Vikas Dubey was spotted. He managed to escape before the police reached him. Viaks Dubey is still not arrested. One Policeman who was part of the team that faced encounter with Vikas Dubey said in Aajtak Special Show Dangal, that we were not ready on encounter night. Our preparations were not good to counter that attack. Watch Full Video.