कश्मीर कराह रहा है. कश्मीर में ईद भी फूट फूटकर रो रही है क्योंकि उसका एक उस बेटे को आतंकियों ने मार दिया जो वतन की हिफाजत के लिए सैनिक वर्दी पहनता था और दूसरा उस बेटे को मारा जो अपनी कलम से घाटी में अमन के पैगाम पहुंचाता था. रमजान के पाक महीने में आतंकियों की इन घिनौने गुनाहों से सवाल उठता है कि क्या सरकार इसका मुकम्मल बदला लेगी. देखें वीडियो