दिल्ली में करोल बाग में पांच मंजिला अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई. इसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों में कम से कम दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है, जो होटल में आग की लपटों और घने धुएं से बचकर बाहर नहीं आ सके. आग तड़के चार बजे के बाद लगी. होटल में रात को आपातकालीन दरवाजे बंद थे, इसलिए तीन लोगों ने खुद को बचाने के लिए इमारत से छलांग लगा दी.