एक बार फिर यमुना एक्सप्रेस वे मौत का एक्सप्रेस वे साबित हुआ. लखनऊ से दिल्ली आ रही बस नाले में गिरी और 29 लोगों की मौत हो गई. ड्राइवर को एक झपकी क्या आई देखते देखते 29 लोग मौत की नींद सो गए.  आखिर एकसप्रेसवे क्यों मातम का अड्डा बनता जा रहे हैं?