भारतीय सेना ने आज से ठीक एक साल पहले पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक का धमाका किया था. सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल पूरा होने के मौके पर आजतक की टीम ने जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में एलओसी से ग्राउंड रिपोर्टिंग की है. आजतक की टीम ने एलओसी पर ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान भारतीय सेना की एक फॉरवर्ड पोस्ट पर 24 घंटे बिताए हैं और एलओसी पर भारतीय सेना की मुस्तैदी को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है. एलओसी से आजतक की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह पर आतंकियों के होश उड़ाने वाली ग्राउंड रिपोर्टिंग है.