एनडीए ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के नाम का ऐलान कर दिया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों और सहयोगी दलों से चर्चा करने के बाद नायडू को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने का निर्णय किया गया. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताया.
नायडू एक सामान्य परिवार से आकर राजनीति के शिखर तक पहुंचे हैं. बीजेपी में उन्हें संकटमोचक की तरह माना जाता है. पार्टी या फिर केंद्र सरकार जब भी किसी मुश्किल हालात में होती है तब वेंकैया पार्टी का बचाव करते नजर आते हैं. साथ ही उनको उम्मीदवार बनाना इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि अन्य सभी दलों में भी वह एक स्वीकार्य नेता हैं.