उत्तर प्रदेश की राजनीति में चल रही गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर पर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. हंगामा कर रहे कार्यकर्ता शिवपाल गुट के बटाए जा रहे हैं.
सपा सिंबल को लेकर दिल्ली में जारी सियासी जंग के बीच सोमवार को लखनऊ में शिवपाल यादव के समर्थकों ने हंगामा किया. लखनऊ दफ्तर में एंट्री को लेकर शिवपाल समर्थकों ने नारेबाजी भी की. शिवपाल के समर्थकों ने कहा कि हमें पार्टी दफ्तर में घुसने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने अखिलेश पर भ्रमित होने का आरोप लगाया और कहा कि कुछ लोग परिवार और पार्टी में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं.