मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फेसबुक ने बीजेपी सीएम की लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है -दूसरे पायदान पर वसुंधरा राजे और तीसरे नंबर पर गुजरात के सीएम रुपाणी है. योगी फेसबुक पेज की लोकप्रियता के आधार पर नंबर वन तो हैं लेकिन राज्य में सवाल जवाब भी मांग रहे हैं. बांदा में पैसा ना मिलने पर इलाज नहीं मिलने से एक बच्चे की मौत हो गई. सरकारी अस्पताल में दर्दनाक हादसे की जांच होगी लेकिन मासूम क्या वापस आएगा. दूसरी खबर एटा में 9 साल की मासूम दरिंदगी की शिकार हो गई. बाद में हत्या भी कर दी गई. एनकाउंटर वाली पुलिस के राज में ऐसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.