योगी आदित्यनाथ आज बुंदेलखंड के दौरे पर हैं जहां आज सुबह वो झांसी पहुंचे. लेकिन योगी आदित्यनाथ के काफिले में लाल बत्ती नजर आई. कल ही देश के प्रधानमंत्री ने वीआईपी गाड़ियों बत्ती हटाने का फैसला किया था. जिसके बाद देश के कई मंत्रियों ने अपनी गाड़ियों से लाल बत्तियां हटा दी थीं. हालांकि 1 मई तक ये बत्ती हटाने का आदेश दिया गया है. खुद योगी ने भी ट्वीट करते पीएम के इस फैसले की तारीफ की थी.