महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है. औरंगाबाद से छत्तीसगढ़ अपने घर लौट रहे 16 मजदूरों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है. हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन का है. सुबह साढ़े छह बजे ये हादसा हुआ है. मरने वालों में मजदूरों के बच्चे भी शामिल हैं. प्रशासन के मुताबिक ये मजदूर छत्तीसगढ लौट रहे थे और रात में पटरी के पास सो गए. मालगाड़ी ने तेज रफ्तार में उन्हें कुचल डाला. इधर पीएम ने हादसे पर शोक जताया है और रेल मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं तो राहुल ने कहा कि राष्ट्र के निर्माणकर्तों के साथ ऐसे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए.