जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों को बारामूला जिले के सोपोर के शंगर्गंड क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके उन्होंने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन किया. तभी खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी इसका जवाब देते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया. इन आतंकियों के पास से 1 AK47 रायफल और पिस्टल बरामद हुई है. दोनों आंतकियों की पहचान नईम (सोपोर) और आशिक (पट्टन) के रूप में हुई है, जो लश्कर से जुड़े हुए थे.