पूरे देश में लॉकडाउन के ताले पडे हुए हैं लेकिन बिहार में नियमों को सियासी कदमों के तले रौंद दिया गया है. पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गोपालगंज जाने पर तुल गए हैं. गाड़ियों के काफिले और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच दो गज की दूरी के वादे हवा हो गए हैं. पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी हाल में कानून नहीं तोड़ने दिया जाएगा. दरअसल गोपालगंज में आरजेडी से जुडे़ तीन लोगों के कत्ल पर सियासत गर्म है और आरोपों में फंसे है जेडीयू नेता. तेजस्वी की मांग है कि आरोपी को फौरन गिरफ्तार किया जाए.