पहले टी-20 मुकाबले के लिए रांची पहुंची टीम इंडिया. धोनी के फार्महाउस पर हुई डिनर पार्टी. रांची महेंद्र सिंह धोनी का घर है. धोनी ने भारतीय टीम को अपने फार्महाउस पर डिनर पर बुलाया. दो दिन पहले धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को अपने घर बुलाकर लिट्टी-चोखा खिलाया था. वनडे सीरीज की हार को भूल टी-20 की तैयारी में जुट गए हैं कंगारू.