विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रह कर लोगों की मदद करती नजर आतीं हैं. ऐसा ही एक बार फिर हुआ जब दो दिन की नवजात बच्चे की हॉर्ट सर्जरी के लिए उन्होंने मदद का हाथ आगे बढ़ाया.
दरअसल ट्विटर पर सुषमा स्वराज से अपील की गई थी कि यह बच्चा भोपाल में है लेकिन भोपाल में हॉर्ट सर्जरी के लिए कोई डॉक्टर नहीं है. जिसके बाद सुषमा ने शिकायतकर्ता से बच्चे के परिवार से संपर्क साधकर बच्चे को भोपाल से दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट करवाने का इंतजाम किया. मासूम अब दिल्ली के एम्स अस्पताल में हैं...जहां उसे पूरी तरह से स्वस्थ करने में डॉक्टर जुटे हुए हैं.