विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने आतंकवाद, पाकिस्तान और एच1बी वीजा का मुद्दा उठाया. दोनों नेताओं की यह पहली द्विपक्षीय मुलाकात थी. अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर यहां मुलाकात में सुषमा और टिलरसन ने अमेरिका-भारत राजनीतिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने पर भी चर्चा की.
आपको बता दें कि यूएन जनरल असेंबली में आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बोलेंगी, इस दौरान वे पाकिस्तान पर जोरदार पलटवार कर सकती हैं.