उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी ने बाकी बचे चारों लोकसभा सीट नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी और हरिद्वार से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में ये कहा जा सकता है जिस लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी अपनी जमीन बनाई थी, वहीं दोनो पार्टियां मिलकर कहीं ना कहीं बीजेपी और कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध मारने की कोशिश कर रही है.