हम आपको दिखाएंगे एक ऐसा नाग जिसने मुर्गियों के नौ अंडे निगल लिए, लेकिन इससे पहले कि वो इन्हें हजम करता उसे पकड़ लिया गया. और फिर शुरू हआ उससे अंडे उगलवाने का काम. पुणे के चंद्रपुर शहर के लोगों ने सर्प मित्र को बुलाया था जिसने नाग को पूंछ से पकड़ा और उल्टा लटका दिया. नाग ने उसके आगे घुटने टेक दिए और फिर देखते ही देखते एक के बाद एक नौ अंडे उगल दिए. देखें- ये पूरा वीडियो.