H1N1 वायरस के संक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और बार एससोसिएशन चिंतित है. सुप्रीम कोर्ट के 6 जज पिछले दिनों H1N1 यानी स्वाइन फ्लू के शिकार हुए. इनमें से तीन स्वस्थ होकर काम पर लौट आए हैं. 2 जज फिलहाल स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. सीजेआई एसए बोबडे ने भी स्वाइन फ्लू संक्रमण रोकने के लिए जजों, अदालत कर्मियों और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे से मुलाकात की. एससीबीए प्रेसिडेंट दुष्यन्त दवे से इस मामले में मीटिंग करने के बाद 10 लाख रुपए टीकाकरण के लिए देने का भरोसा दिलाया है. चीफ जस्टिस के चिंता जाहिर करने के बाद बताया गया है कि टीकाकरण के लिए कोर्ट परिसर में ही डिस्पेंसिरी खोली जाएगी. जस्टिस ने वकीलों और कोर्ट के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी.