कश्मीर के पत्रकार शुजात बुखारी को बारामूला में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया..जनाजे में लोगों की भारी भीड़ उमडी. शुजात बुखारी को आखिरी विदाई देकर कश्मीर के लोगों ने साबित कर दिया कि दहशतगर्दी से उन्हे डर नहीं और लोकतंत्र में उनकी आस्था अडिग है.