उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी शशि सिंह की लखनऊ की विशेष अदालत में पेशी, कोर्ट ने दी 4 दिन की सीबीआई रिमांड. शशि सिंह पर पीड़िता को विधायक के पास नौकरी के बहाने से ले जाने का आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज है मामला. बीजेपी विधायक की बढ़ सकती है मुश्किल, शशि सिंह और आरोपी बीजेपी विधायक को आमने सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है सीबीआई. देखें- 'शतक' का ये पूरा वीडियो.