उपराष्ट्रपति पद के लिए आज सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे वेंकैया नायडू, एनडीए ने बनाया है उम्मीदवार नामांकन के दो सेट दाखिल करेंगे वेंकैया, पहले सेट में पीएम मोदी होंगे प्रस्तावक, राजनाथ सिंह होंगे अनुमोदक वेंकैया के नामांकन के दूसरे सेट में वित्त मंत्री अरुण जेटली बनेंगे प्रस्ताव, जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज होंगी अनुमोदक