पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11 हजार करोड़ के घोटाले पर सीधे पीएमओ की नजर. वित्त मंत्रालय के साथ जांच की निगरानी. वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि बयान घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यार्पण की करेंगे कोशिश. अभी तक नीरव का पुख्ता सुराग नहीं मिला है. न्यूयॉर्क, हांगकांग या यूरोप में छिपे होने का शक.