NUSU छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत, शर्तों के साथ छह महीने के लिए मिली बेल. कन्हैया कुमार को लेकर हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- छात्र संघ अध्यक्ष होने के नाते थी बड़ी जिम्मेदारी, JNU के कुछ छात्रों में फैल रहा है संक्रमण. आज नहीं हो पाएगी जेल से कन्हैया कुमार की रिहाई, वकीलों के मुताबिक- पहले अदालत नें भरना होगा बेल बॉन्ड.