जोधपुर की कोर्ट आज सलमान खान समेत 5 सितारों की किस्मता का फैसला करने वाला है. मामला है 2 काले हिरणों के शिकार का, जिसमें 20 साल बाद फैसला आने वाला है. अब देखना है कि इस मामले में सलमान का क्या होगा? क्या बाकी के तीन मामलों की तरह बरी होंगे या फिर होगी सजा? बॉलीवुड से लेकर जोधपुर तक इसी बात की गहमागहमी है.....