सदियों बाद अब साईं के जन्मस्थान पर घमासान छिड़ गया है. सीएम उद्धव ठाकरे के बयान के बाद मचे घमासान से शिरडी को जैसे अपना अस्तित्व ही संकट में नजर आने लगा है. भक्तों का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया है. मंदिर तो खुला है लेकिन बाजार बंद हैं. इस वीडियो में कैसे रविवार को वहां श्रद्धालुओं ने साईं के दर्शन भी किए और अपने गुस्से का इजहार भी किया.