नोएडा के सेक्टर 76 स्थित महागुन सोसायटी में बुधवार सुबह जमकर हंगमा हुआ. हंगामे के दौरान सैकड़ों लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया. दरअसल, सोसायटी के एक फ्लैट में मेड को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा था. बेहोशी की हालत में सोसायटी के अंदर मिली मेड के बाद हंगामा भड़क गया. एहतियातन भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया है लेकिन भीड़ ने उसपर भी पथराव कर दिया.