रामविलास पासवान ने कहा कि मंडल कमीशन के दौरान भी मेरा विरोध हो रहा था तब मैंने कहा था ये डबल लॉक है. अगर 50 फीसदी पहले से ही है और कल तक आरक्षण का विरोध करने वालों को भी 10 फीसदी आरक्षण मिल रहा है तो इसमें क्या गलत है, इससे किसी का हक भी नहीं मारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिल में कोई भेदभाव नहीं किया गया है और इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हैं. पासवान ने कहा कि इस कुल 60 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूचि में शामिल किया जाए ताकि कोई कोर्ट में इसे चुनौती न दे सके. इसके अलावा पासवान ने राजनाथ सिंह से मांग करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र में भी इस 60 फीसदी आरक्षण को लागू कराना चाहिए. भारतीय न्यायिक सेवा में हर जाति और धर्म के लोगों को स्थान मिलना चाहिए.
Union Minister Ram Vilas Paswan on Tuesday welcomed the Constitution Amendment Bill providing for 10 per cent reservation for economically backward upper castes and demanded that the government should move ahead for reservation in private sector. Paswan said quota should be given under Ninth Schedule so that it is not challenged in the court. Listen in to what he said in the Lok Sabha.