सांसद रवींद्र गायकवाड़ की उड़ान पर लगा बैन हटाया जा सकता है. आज शाम तक इसका एलान हो सकता है. इस मामले में शिवसेना ने साफ कर दिया है कि अगर इस मामले का समाधान नहीं हुआ तो शिवसेना 10 अप्रैल को होने वाली NDA की बैठक में शामिल नहीं होगी. पार्टी नेता संजय राउत ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि रवींद्र गायकवाड़ कोई आतंकवादी नहीं है जो उनके उड़ान पर एयरलाइंस ने पाबंदी लगाया है.