डीयू के रामजस कॉलेज विवाद अब शहीद की बेटी गुरमेहर की ओर घूम गया. थोड़ी देर पहले गुरमेहर ने दिल्ली महिला आयोग के सामने रेप की धमकी की शिकायत की. गुरमेहर एबीवीपी के खिलाफ मोर्चा खोलकर विवादों में घिर गईं. 22 फरवरी को रामजस कॉलेज में मारपीट को लेकर गुरमेहर ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया था. जिसमें उसने लिखा था कि - मैं एबीवीपी से नहीं डरती . इसके बाद उसे सोशल मीडिया से लेकर फोन पर धमकियां मिलने लगी.
सोशल मीडिया पर एबीवीपी के खिलाफ लगातार अभियान चलाने वाली गुरमेहर कौर को उऩके पाकिस्तान वाले प्लैकार्ड के लिए काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वीरेन्द्र सहवाग ने इशारों में ट्वीट किया है कि तो तिहरा शतक उऩ्होंने नहीं बल्कि उनके बल्ले ने मारा था.