‘सीधी बात’ में एंकर श्वेता सिंह के बेबाक सवालों के रामविलास पासवान ने सीधे जवाब दिए. कभी किसी दलित मुद्दे पर इतना गुस्सा आया हो कि दिल किया कि इस्तीफा दे दें? इस सवाल के जवाब में पासवान ने कहा, “आपने मन की बात सुनी होगी, नरेंद्र मोदी ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में इतनी अच्छी बात कही कि कोई मौलवी भी नहीं कह सकता है.”