राजस्थान के कई जिलों में बेमौसम बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. रेगिस्तानी इलाकों जैसे बाड़मेर और जैसलमेर में मूसलाधार बारिश के साथ जमकर ओले बरसे हैं. पाली में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, साथ ही लाखों की फसल तबाह हो गई हैं. कई इलाके में तो मानो सैलाब आ गया. आप खुद तस्वीरों को देखकर अंदाजा सकते हैं कि इन तीन जिलों में एकाएक बारिश से स्थिति कैसी खतरनाक हो गई. देखें वीडियो.
Southwest Rajasthan has observed unusual rains for the second consecutive day. Barmer has again topped the list by recording 36 mm of rain, followed by Jaisalmer 14 mm in a span of 24 hours from 8:30 am on Thursday.