मार्च के दूसरे सप्ताह में जब देश होली की खुमारी में डुबने ही वाला है. ठीक उसी वक्त ठंड की वापसी हो गई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में जबरदस्त बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है.
हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बदले हुए मौसम के बीच रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. कुल्लू-मनाली में रोहतांग दर्रे और सोलांग नाला इलाके में भारी बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने वालों के लिए तो ये एक तोहफा है. फरवरी में ही गर्मी की एंट्री हो गई थी लेकिन फिर मौसम ने शानदार रुख बदला है.