फेसबुक डेटा लीक को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं गंवा रहे. इस कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है. राहुल गांधी ने एक दावे के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ऐप पर सवाल उठाए हैं. राहुल के आरोपों पर पीएमओ ने भी पलटवार किया है.