कोरोना में भी लोग फैशन और लग्जरी नहीं भूले हैं. अब पूणे का ही मामला देख लीजिए. एक महिला को शादी में जाना है. उन्होंने इसके लिए साढे छह लाख रुपए का सोने का मास्क बनवा डाला. ये पूरे 125 ग्राम का है और 22 कैरेट से बना है. जूलर ने इसको बनवाने वाले के बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया. इसमें N95 मास्क, पर सोने की डिज़ाइन स्टिच की हुई है. मास्क को 20 से 25 दिनों में पानी से धोया जा सकता है. देखें वीडियो.
A couple requested a Pune jewellery shop to provide them with a gold mask for wedding. The gold lacing has been intricately woven over an actual N95 mask. It costs a whopping Rs 6.5 lakhs. Watch this video.