राष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने भरा पर्चा...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी बने पहले प्रस्तावक. कोविंद के नामांकन में NDA का शक्ति प्रदर्शन...सरकार, संगठन और सहयोगियों ने दिखाई एकता की ताकत.कोविंद के नामांकन के दौरान मौजूद रहे बीजेपी के दिग्गज आडवाणी और जोशी, मंत्री और सांसदों की मौजूदगी में सियासी शक्ति प्रदर्शन. कोविंद के पर्चा भरने के दौरान मौजूद रहे 15 राज्यों के सीएम, 28 दलों के प्रतिनिधियों ने भी की शिरकत. कोविंद के नामांकन के दौरान JDU नदारद, कहा- NDA के कार्यक्रम में उपस्थिति का नहीं था कोई मतलब. सीएम नीतीश ने विपक्ष पर दागे सवाल. कहा कि क्या चुनाव हरवाने के लिए तय किया बिहार की बेटी का नाम. नीतीश ने विपक्ष को नसीहत दी कि भविष्य में जीत की रणनीति तैयार करें. लालू ने नीतीश के फैसले को ऐतिहासिक भूल बताया. ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए देखिए पूरा वीडियो...