घर की दालान में टूटी हुई चारपाई...बर्बाद कर दी गई कुर्सियां...टूटे हुए रौशनदान के शीशे...कैमरा जिधर घूमा तांडव की तस्वीर कैद हो गई...घर के अंदर कमरों का हाल भी अलग नहीं था...स्कूटी, मोटरसाइकिल, साइकिल, कुर्सियां, पंखे और चारपाई कुछ भी साबूत नहीं बचा था...हर तरफ तोड़फोड़ के सबूत बिखरे पड़े थे...तोड़फोड़ करने वालों ने घर की आलमारी खंगाल दी...सामनों की जामा तलाशी के नाम पर उसे बेतरतीब कर दिया....इस घर का हाल देखकर ऐसा लगा जैसे यहां कोई जंग हुई हो....जिन्हें ये सब भुगतना पड़ा यानी घर के लोगों का दावा है कि योगी सरकार की बहादुर पुलिस ने शराब पीकर गेट की बाऊन्डी पर ईंट-पत्थर चलाए और दरवाजा न खोलने पर गेट के अन्दर कूद कर घर में खूब तोड़फोड़ की...घर के लोगों को पीटा और महिलाओं के साथ बदसलूकी की...परिवार का आरोप है कि पुलिस बीफ की तलाश में घर पहुंचे थे. जब बीफ नहीं मिला तो जबरदस्ती करने लगे. देखिए पूरा वीडियो....