प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी शुक्रवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में इंटरनेशनल टैक्सटाइल कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि वस्त्र हमारी सांस्कृतिक विविधता की पहचान है. देश में कई हिस्से ऐसे हैं जिन्हें वहां की टेक्सटाइल इंडस्ट्री लिए जाना जाता है. कार्यक्रम में मोदी के अलावा आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद हैं.