बीजेपी में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का नाम फाइनल करने को लेकर संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गयी है. पीएम मोदी उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करने के लिए बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां उनका बीजेपी संसदीय दल के साथ मंथन जारी है. सूत्रों के मुताबिक 23 जून को बीजेपी अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर देगी, वहीं पीएम का अमेरिकी दौरा भी उसके तुरंत बाद है. ऐसे में पीएम के विदेशी दौरे से पहले अब तमाम विकल्पों पर चर्चा अंतिम दौर में है. खुद पार्टी को दूसरे दलों से नाम फाइनल होने के बाद साथ मिलने की उम्मीद है.