नरेंद्र मोदी सरकार बुधवार को कैबिनेट बैठक के दौरान ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है. मोदी सरकार 'सुभाग्य योजना' को मंजूरी दे सकती है, जिसके तहत हर घर बिजली की योजना के लक्ष्य बनाया जाएगा. 'सुभाग्य योजना' के तहत देश के सभी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. मोदी सरकार की ये गरीब ग्रामीणों के लिए महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत सरकार गरीबों को सब्सिडी देकर सभी के घरों में बिजली उपलब्ध कराएगी.