बीते कुछ दिनों से दिल्ली और एनसीआर इलाके में पारा लगातार बढ़ता जा रहा था. इस बीच पारा 45 तक पहुंच गया था. बीती रात वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हुई बारिश ने राजधानी और आसपास के इलाकों के मौसम को खुशनुमा बना दिया है. इस दौरान कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम बारिश हुई. बारिश की वजह से पारे में 4 डिग्री तक गिरावट आने की बातें कही जा रही हैं.