तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ पंजाब के समराला में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. भारतीय किसान यूनियन की इस विरोध रैली में एक हजार से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर किसान एसडीएम दफ्तर में पहुंचे. डीजल की आसमान छूती महंगाई के विरोध में किसानों ने ट्रैक्टर की चाबी एसडीएम को सौंप दी. किसानों का कहना है कि डीजल के दाम इस कदर बढ़ गए हैं कि उनके लिए ट्रैक्टर चलाना मुश्किल हो रहा है. अब ट्रैक्टर उनके किसी काम नहीं रह गया.