उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मौदहा तहसील के अंदर बाबू और चपरासी के बीच जमकर जूतमपैजार हुई. शराब के नशे में दोनों के बीच मामूली विवाद के चलते मारपीट हुई. जिसमें बाबू ने चपरासी पर जूतों की बारिश कर दी और 12 सेकंड में उसे 6 बार जूतों से मारा. बाबू और चपरासी के बीच हुई इस जूतमपैजार का वीडियो वायरल होने से एसडीएम और तहसीलदार के अनुशासन पर सवाल उठ रहे हैं. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. वीडियो देखें.