कोरोना को मात देने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है. सरकार अपने स्तर पर नियम बना रही है. कानून बना रही है, फैसले ले रही है. आवाम भी हर खतरे को टालने के लिए दृढ संकल्प है. उसी फैसले की कड़ी में एक फैसला मास्क को अनिवार्य बनाया जाना है ताकि इस माहामारी को फैलने से रोका जा सके. कई राज्यों में अमल शुरू हो चुका है. देखें ऑपरेशन मास्क.