UP में NRC को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. साथ ही NRC को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. UP में 11 विधानसभाओं में अक्टूबर में ही चुनाव होने हैं, इसलिए भी NRC की अटकलें तूल पकड़ रही हैं. इसी मुद्दे पर आज दंगल में बहस के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP ने बताया कि क्यों जरूरी है देश के लिए NRC.