बीसीसीआई ने वनडे मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित कर दी है. महेंद्र सिंह धोनी अब विराट की कप्तानी में मैच खेलेंगे. युवराज सिंह की वनडे और टी-20 टीम में मिली जगह. के.एल.राहुल, शिखर धवन और केदार जाधव के साथ-साथ अमित मिश्रा भी टीम का हिस्सा बने.
BCCI announces Indian Cricket Team for One Day matches.